पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में एक और बड़ी कार्यवाही

पाली/राजस्थान। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बाली, व पुलिस उप अधीक्षक बाली के निर्देशानुसार अवेध मादक पदाथो के विरुद्ध चलाये गए अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है ।

थानाधिकारी सुनील ताडा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता हैड कानि. कंवरीलाल , मंगल सिंह हैड कानि. , कानि. रूपाराम , कानि. हरकेश , मय सरकारी जीप नं आरजे 22 युए 2098 चालक लालजीराम , मय अनुसंधान बाक्स, के माफिक इतला मुखबीर खास के अनुसार हरिराम पुत्र पकाराम जाति सीरवी निवासी बेरा जोड सरहद केसुली के लिए जाब्ता रवाना हुआ।

मन थानाधिकारी मय जाब्ता के मुखबीर द्वारा बताये अनुसार बेरा जोड सरहद केसुली पर पहूंचा जहा पर हरिराम पुत्र पकाराम जाति सीरवी अपने बेरे पर उपस्थित पाया गया।
जिस पर मन थानाधिकारी ने हरिराम पुत्र पकाराम जाति सीरवी के बेरा जोड सरहद केसुली पर बनी चारे की ओड की खाना तलाशी ली तो चारे की ओड में खाखला व उसके उपर चारे के पुलो के अन्दर तीन काले रंग के प्लास्टिक के कटटे व एक सफेद प्लास्टिक की थैली मिली जिसको उस खाखले में से बाहर निकालकर चैक किया तो प्लास्टिक के कटटो में डोडा पोस्त व प्लास्टिक की थैली में अफीम भरे पाये गये।
तीन प्लास्टिक के कटटों में भरे अवैध डोडा पोस्त के कटटों का बारी-बारी से इलेक्ट्रिक कांटे से वजन किया तो क्रमशः प्रथम कटटे में 22.320 किलोग्राम, द्वितीय कटे में 20.700 किलोग्राम, तृतीय कटे में 22.350 किलोग्राम, अवैध डोडा पोस्त भरे हुए पाये गए।
कुल अवैध डोडा पोस्त का वजन कटटो सहित 65.37 किलोग्राम हुआ तथा अफीम का वजन 940 ग्राम हुआ। मुल्जिम द्वारा बिना लाईसेस व परमीट के भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त व अफीम अपने कब्जे मे रखना पाया गया जो कि मुलजिमान का उक्त कृत्य जुर्म की धारा 8/15, 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध है।
भारी मात्रा में बरामद अवैध डोडा पोस्त व अफीम देने वाले मुख्य सरगना की जानकारी हेतु थानाधिकारी सीमा जाखड थानाधिकारी साण्डेराव द्वारा मुल्जिम को पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर गहनता से पूछताछ जारी है।
दिनेश लूणिया/राजस्थान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *