पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कांवड़ मार्ग का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सावन मास का आगमन हो चुका है। दूर दराज के शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इसलिए अधिकारियों ने भी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने व यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के हाईवे का निरीक्षण किया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हाईवे नितिन कुमार प्रभारी निरीक्षक धनन्जय पांडये ने कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर कावंडियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने निरीक्षण हाईवे पर बने जगह जगह कट को टोल प्लाजा कर्मचारियों से बंद कराने और रूट डायवर्ट को निर्देशित किया। जिससे कांवड़ियों को पहुचने में कठिनाई उत्पन्न न हो। जनपद की सीमा में कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की अपराधिक घटना का शिकार न होना पड़े। बिना किसी अड़चन के कांवड़ यात्रा पूरी होनी चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *