चन्दौली – पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध बैठक गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक समेत समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व पुलिस के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों को थानों पर समस्या/शिकायत लेकर आने वाले सभी लोगों की बातों को सुनने तथा तत्काल उस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा जनपद में पिछले दिनों घटित कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए सम्बन्धित प्रभारियों को खूब फटकार लगायी। मुकदमाती मालों का निस्तारण अतिशीघ्र माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशो/निर्देशों के अनुसार करने, आनलाइन पंजीकरण में तेजी लाने, यूपी-100 के गाड़ियों व कर्मियों का चेकिंग करने तथा घटनास्थल पर पहुचनें में लगने वाले समय को कम करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही मुख्यालय से जारी होने वाले समस्त आदेशों-निर्देशों का पूर्णतः पालन करनें, शरारती तत्वों का चिन्हित करने व उनके विरूद्ध आवश्यक दंण्डात्मक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया। नवरात्र पर्व के मद्देनजर धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने पर विशेष ध्यान देने अवैध शराब व् मादक पदार्थों की बिक्री,जुवा पर पूर्ण रोक लगाने, सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया वाहनो सहित संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग करना सुनिश्चित करने , लूट आदि घटनाओ में जेल से बाहर आये अपराधियो पर सतर्क दृष्टी रखें तथा नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगाने हेतु प्रभावी गस्त की जाये, पारिवारिक व आपसी विवादों पर गम्भिरता पूर्वक तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नहीं हुआ है उनका अनावरण सहित माल की बरामदगी की जाये। आनलाइन प्राप्त हो रहे सभी शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब किये जाने व सम्बन्धित प्रभारी द्वारा रिपोर्ट प्रतिदिन अपने समक्ष पस्तुत किये जाने तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को स्वयं परवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया । ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करे तथा सभी बैंकों, पेट्रोल पंपों, महिला महाविद्यालयों/स्कूलों/कालेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सम्बन्धित थानों की पुलिस भ्रमणशील रहकर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम