चन्दौली- पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली में आज अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।
पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे एसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों तथा चौकी प्रभारी को मुकदमा मामलों का शीघ्र पालन आनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रो का निष्पक्ष जाँच समय से उनको निस्तारित करने व थाना स्तर पर बनाये जा रहे डीजिटल वालेंटियर की निर्धारित संख्या को पूर्ण करने का निर्देश दिया। यूपी-100 के गाड़ियों व कर्मियों का आकस्मिक चेकिंग करने तथा उचित दिशा निर्देश देने के साथ निर्धारित समय के अन्दर तत्काल पीड़ित तक पुलिस सहायता उपलब्ध कराने व पशु तस्करी अवैध शराब मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने को कहा। सभी मुख्य मार्ग व हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करें।इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी जेल से बाहर आये अपराधियों पर नजर रखी जाए वांछित व वारंटी सहित पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करने को कहा।चोरी व वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगाए जाये इसके लिये रात्रि में प्रभावी गश्त की जाये ठण्ड के मौसम में ऐसे अपराध बढते हैं उसके रोकथाम के पूर्णतः इन्तजाम किये जायें। जिन घटनाओ का खुलासा नही हुआ है उनका खुलासा की जाये। सभी थाना प्रभारी बैंकों, पेट्रोल पंपों, महिला महाविद्यालयों, भीड़-भाड वाले स्थानों पर रहकर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आदेश किया। एसपी द्वारा समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के समस्या का निस्तारण करने एवं राजस्व विभाग के साथ टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया और थाने पर आने वाले हर फरियादी की समस्या सुनी जाए व सभी के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किया जाये तथा पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
रिपोर्ट….. रंधा सिंह चन्दौली