बाड़मेर/राजस्थान- जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर आज पुलिस लाइन में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस हाउसिंग जयपुर ए पोनूचाम्मी और उप महानिरीक्षक पुलिस और पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दीपक भार्गव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक दलपत दान चारण को सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि दलपत दान चारण द्वारा वर्ष 2022 में लेखा शाखा में कार्यरत रहते हुए बड़ी निष्ठा मेहनत से अपने कर्तव्य कर पालना करते हुए पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन समय पर जमा करवाने, अन्य एसपी पदोन्नति इत्यादि आदेशों की तुरंत क्रियान्वित करने पर दिए गए बिलों का समय पर निस्तारण करना का सराहनीय कार्य किया गया हैl इस उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया गया।
– राजस्थान से राजूचारण