पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा क्राइम मीटिंग व सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

आज़मगढ़- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा पुलिस लाइन परिसर के सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एसपी द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराधों, पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपराधों, गंभीर अपराधों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 1076 के प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस के प्रार्थना पत्र, पासपोर्ट चरित्र सत्यापन, किरायेदारी सत्यापन के संबंध में सभी क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारियों को शत-प्रतिशत निस्तारण,गिरफ्तारी करने, e-challan अधिक से अधिक करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए तथा 1090 ऐप, यूपी कॉप मोबाइल ऐप सभी थाना प्रभारियों के मोबाइल में डाउनलोड कराया गया तथा उसके संचालन व समयबद्ध निस्तारण ,अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने , डायल हंड्रेड की गाड़ियों को चेकिंग करने संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक नगर व एसपी ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व सभी थानों के थाना प्रभारी व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *