पुलिस अधिकारियों ने डीजी अविनाश चंद्र को दी भावबीनी विदाई

बरेली। पुलिस अधिकारियों ने एडीजी से डीजी फायर सर्विस बने अविनाश चंद्र को  बरेली क्लब मे विदाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की फायर सर्विस की व्यवस्था को सुधारने और सुदृढ़ करने की शुरुआत बरेली से करेंगे। इसके लिए उन्होंने सीएफओ को निर्देश दिए हैं कि एनओसी के नाम पर किसी का उत्पीड़न नही किया जाएगा। बुधवार को डीजी फायर सर्विस होने अविनाश चंद्र को बरेली क्लब मे आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरेली के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है। लगभग पौने तीन साल के कार्यकाल मे बरेली में उन्हें अपने घर जैसा ही महसूस कराया है। उन्होंने बताया कि डीजी फायर सर्विस बनने के बाद उन्होंने सुधार प्रक्रिया की शुरूआत भी बरेली से ही की है। इसके चलते उन्होंने बरेली सीएफओ से कहा है कि वह स्मार्ट सिटी बनने के दौरान गायब हो गये हाइड्रेंट को भी खोज निकालें। इससे आग बुझाने के लिए पुलिस उनसे आवश्यकता होने पर वहां से पानी प्राप्त कर सकेंगी। उनके साथ के अनुभवों को साझा करते हुये आईजी रेंज रमित शर्मा ने कहा कि परिस्थितियां चाहें कितनी भी जटिल हों, अपनी दूरदर्शिता, अनुभव और नेतृत्व क्षमता से उनका सहजता से निराकरण करवा दिया। इस दौरान एडीजी राजकुमार का भी आईजी समेत अन्य लोगों ने सम्मान किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *