बरेली। ट्रैफिक पुलिस पर अक्सर डयूटी से गायब रहने, अवैध वसूली करने और वाहन चालकों को परेशान करने के आरोप लगते है लेकिन बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई और हेड कांस्टेबल ने ऐसा काम किया है, जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है। सेटेलाइट बस अड्डे के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने ऑटो चालक की हार्ट अटैक पड़ने पर सीपीआर देकर जान बचाई। बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी टिंकू गुप्ता ऑटो चालक है। बुधवार दोपहर को वह ऑटो चला रहे थे। उन्हें हार्ट में समस्या होने लगी। सेटेलाइट तिराहे पर डयूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई सत्यवीर और हेड कांस्टेबल इरशाद अली की नजर उन पर पड़ी। दोनों ने दौड़कर ऑटो को रोका। उन्होंने ऑटो चालक को तुरंत ही सीपीआर देना शुरू कर दिया। इससे ऑटो चालक को कुछ राहत महसूस हुई। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उन्हें पानी पिलाकर घर तक छुड़वाया। ऑटो चालक टिंकू गुप्ता ने बताया कि उनकी एक बार हार्ट की सर्जरी हो चुकी है। दवा चल रही है। बुधवार को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तभी ट्रैफिक पुलिस ने उनकी किसी तरह से जान बचाई।।
बरेली से कपिल यादव