वाराणसी। बदलते मौसम और लगातार अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपने पुलिसकर्मियों को देखते हुए बनारस के पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रामाशास्त्री, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की प्रेरणा व आर,के, भारद्वाज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ज़ोन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यातायात पुलिस के कर्मी चौराहों पर धूल, मिट्टी व प्रदूषण के बीच यातायात संचालन करते हैं, जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाने की ज्यादा सम्भावना रहती है। इसलिए उनका समय-समय पर नियमित शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना अतिआवश्यक है। इस कड़ी में यह स्वास्थ्य परीक्षण अत्यन्त उपयोगी होगा। श्री आर,के, भारद्वाज, ने कहा कि स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराये जाने हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में डा. अनिल कुमार, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डा. एम.एम. त्रिपाठी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, डा. प्रेम प्रकाश, सर्जन, डा. अमरनाथ, चेस्ट फिजीशियन, डा.शशि शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा.ए.के.उपाध्याय नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा.डी.डी.मिश्रा, फिजीशियन उपस्थित थे। उक्त चिकित्सकगण को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेपाल आई क्लीनिक पाण्डेयपुर द्वारा अपनी वैन मय स्टाफ भेजकर अपना योगदान दिया गया। शिविर में 280 जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर को सुरेश चन्द्र रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात, वाराणसी की देख रेख में तथा अर्जुन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात वाराणसी के निकट पर्यवेक्षण में, जगत कन्नौजिया, यातायात निरीक्षक वाराणसी द्वारा अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर सफल बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुपम दूबे द्वारा किया गया। शिविर के आयोजन के दौरान संजू श्रीवास्तव समाज संगठन के कार्यक्रम मंत्री द्वारा उपस्थित रहकर अपना अहम योगदान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल विकास वैद्य और पुलिस अधीक्षक सुरक्षा शैलेंद्र राय आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी