पुष्कर- पुष्कर में तीर्थ पुरोहितों ने सरोवर में दुग्ध अभिषेक किया तो वहीं युवाओं ने की जमकर आतिशबाजी।
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज पुलवामा में हमले में शहीद हुए सैनिकों के बदला लेते हुए भारत ने आज पाकिस्तान पर हमला बोल कर 200 से 300 आतंकवादियों को मार गिराने पर देशभर में खुशी की लहर छा रखी है लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रह रहा है और चारों तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं वहीं आज रवि पाराशर उर्फ बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों ने ब्रह्म घाट पर पवित्र सरोवर का दुग्ध अभिषेक कर भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं तथा स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता पर कसौटी पर खरे उतरते हुए भारत की जनता को निराश नही किया और जनता की भावना की कसौटी पर खरे उतरते हुए पाकिस्तान पर हमला करके यह साबित कर दिया कि देश में प्रधानमंत्री हो तो ऐसा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी सही हुई है उन्होंने कहा कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा हम इसका बदला लेंगे जो आज उन्होंने ले लिया जिससे हमें काफी खुशी हुई है और उम्मीद करता है कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को और सबक सिखाएं और आतंक का सफाया करें देश की जनता सेना और प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है इस अवसर पर पंडित हरि गोपाल पाराशर विमल पाराशर उर्फ बादल विशाल मुखिया मुरलीधर कौशल मुखिया विकास पाराशर अरुण पाराशर विक्की पाराशर विकास पाराशर गोपाल पाठक प्रेमचंद उर्फ मासा राजन लखन सरवाडिया हार्दिक काला बाबू सेठ मुकेश पाराशर अजय पाराशर मुन्नालाल संजय पाराशर सहित काफी संख्या में मौजूद थे वहीं अंबेडकर सर्किल पर भी युवाओं ने जमकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की और भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए पुष्कर में हर तरफ खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ऐसा लग रहा है कि पुष्कर में दीपावली का त्यौहार आ गया हो।जगह-जगह लोग आतिशबाजी कर के जश्न मना रहे हैं।
– पुष्कर से अनिल