बरेली। पुलवामा में जवानों के महान बलिदान की दूसरी बरसी पर रविवार को बरेली साहित्य विकास मंच एवं कवि गोष्ठी आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में भावपूर्ण काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। मुख्य अतिथि मुरादाबाद से पधारे ख्याति प्राप्त साहित्यकार राम वीर सिंह ‘वीर’ एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ गीतकार डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी रहे। कार्यक्रम में बरेली साहित्य मंच के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक शायर सुभाष राहत बरेलवी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एड० ने हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रख्यात साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर को काव्य शिरोमणि सम्मान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना को मानव सेवा शिरोमणि सम्मान प्रदान किया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इससे पूर्व दो साल पहले पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जांबाज जवानों की पुण्य स्मृति में हुई काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीद सैनिकों की गौरव -गाथा प्रस्तुत कर ओजस्वी माहौल बना दिया और उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम मे भारतेंदु सिंह भारत, जगदीश निमिष, राज शुक्ला गजलराज, चंद्रा लखनवी, बृजेंद्र अकिंचन, ठा. राम प्रकाश सिंह ओज, शिव रक्षा पांडे, स्नेहा सिंह, आनंद पाठक, उमेश त्रिगुणायत, अमित मनोज, एसए हुदा, मनोज दीक्षित टिंकू , सत्यवती सिंह सत्या, प्रताप मौर्य, शिव शंकर यजुर्वेदी, सुभाष राहत बरेलवी, ज्ञान देवी एवं नत्थू लाल सदाचारी आदि ने काव्य पाठ कर गोष्ठी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। कार्यक्रम का सफल संचालन गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने किया।।
बरेली से कपिल यादव