सीतापुर- उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के बार काऊंसिल एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा की अगुवाई में कस्बा महमूदाबाद के मुख्य मुख्य चौराहों से होता हुआ निकाला गया पैदल मार्च।
आपको बताते चलें कि भारत देश के अंग कहे जाने वाले प्रदेश जम्मू एण्ड कश्मीर में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में बार काऊंसिल एसोसिएशन महमूदाबाद के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा की अगुवाई में सभी अधिवक्ताओं ने एक साथ होकर तहसील सभागार में एकत्र होकर उपरोक्त घटना की पुरजोर निन्दा करते हुए कस्बा महमूदाबाद में पद यात्रा निकाली। जिसमें वन्देमातरम, भारत माता की जय, हिन्दस्तान जिन्दाबाद, मात्र भूमि की जय, तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गये।
इस पद यात्रा में तहसील महमूदाबाद के बार काऊंसिल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा, शिवेन्द्र प्रताप सिंह,(उर्फ) मुन्ना सिंह, अखिलेश वर्मा,इन्द्रेश कुमार वर्मा, महमूदाबाद केअधिवक्ता एवं समाज सेवी तथा गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले अम्ब्रीष गुप्ता के साथ साथ तहसील महमूदाबाद के सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।
तहसील सभागार में घटना में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धान्जली देने के लिए दो मिनट का मौन रखा जायेगा।
खबर लिखे जाने तक पद यात्रा कस्बा महमूदाबाद के मुख्य मुख्य चौराहों से होते हुए तहसीलसभागार महमूदाबाद में समाप्त की जायेगी।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो