बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -शनिवार को पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।ज्ञान ज्योति विधालय मे शनिवार को प्राईवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई जिसमे शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चर्चा हुई और तमाम बिन्दुओ गहन विचार विमर्श किया गया तत्पश्चात पुलवामा मे सैनिको पर कायरता पूर्ण आतंकी हमले मे हुए शहीद वीर सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की।दिनेश पाण्डे ने कहा कि पुलवामा में शहीद होने वालों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया।इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि इस मुश्किल घड़ी में देश प्रति अपना बनता योगदान दें।इस मौके पर पदाधिकारी तथा सदस्य गण उपस्थित रहे।फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर में पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को भावपूर्ण श्रद्दांजलि दी गई और पाकिस्तान को जड़ से उखाड़ फेकने की मांग की।गांव मीरापुर के राहुल गंगवार ने कहा कि वो अपने शरीर पर आरडीएक्स बांधकर पाकिस्तान में जाने को तैयार हैं।गांव के सूरज,ललित,हरीश,मनोज,कपिल,जितेंद्र,राजेश साहू,सुनील,सुदेश,सुमित,अमित,दिनेश सैकड़ों युवाओं ने हुँकार भरी।पाकिस्तान और इमरान खान का पुतला फूंका और पहले हिंदुस्तान के गद्दारों को मारने की कहा।कस्बे में शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पाल गंगवार नेतृत्व में पुलवामा कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा आरडीएक्स का इस्तेमाल कर हमारे देश के सीआरपीएफ जवानों पर कार द्वारा आत्मघाती हमला कर सैनिकों की हत्या कर दी थी।उन्ही शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि दी।प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रपाल गंगवार ने पुलवामा कश्मीर में हुए शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए सरकार से आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।साथ ही माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सैनिकों को खुली छूट देने पर उनके फैसले की सराहना की।इस मौके पर प्रदेश सचिव वरुण प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष सूरज राठौर,जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार,मीडिया प्रभारी डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह,मिथुन सिंह,अमन सिंह,मोनू,ठाकुर सोनू सिंह,वरिष्ठ व्यापारी गौरव चौहान,कपीश गंगवार,विशेष गंगवार,राहुल गंगवार,अवधेश गंगवार,उमेश सिंह,मेवाराम सागर,अनिल सिंह,सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट