पुलवामा आतंकी हमले की निंदा, ई- पाश राशन मशीन का विरोध स्थगित, शहीदाें काे दी श्रद्धांजलि

वाराणसी- रोहनियां पुलवामा में अातंकी हमले में जवानाें के शहीद हाेने की घटना के चलते ई- पाश राशन मशीन का राजातालाब तहसील पर शुक्रवार को हाेने वाले विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर प्रतिनिधिमंडल एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात करके मांग पत्र दिया। के पश्चात सभी लाेग मिलकर शहीदाें काे श्रद्धांजली अर्पित कर दाे मिनिट का माैन रखा।
मनरेगा मजदूर यूनियन और पूर्वांचल किसान यूनियन ने राजातालाब स्थित सम्पूर्णा वाटिका मे शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा कर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले को घृणित एवं निंदनीय कृत्य बताते हुए इसकी तीव्र भर्त्सना किया है। साथ ही शहीदों के प्रति अपनी श्रधांजलि अर्पित किया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आतंकियों के खिलाफ जल्द कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग किया। इस दौरान केंद्र सरकार से मांग की गया कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उसकी ही भाषा में जवाब देना होगा. लोगों ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना जतायी और कहा कि पूरा देश जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. हमले में जो जवान शहीद हुए हैं उनके और उनके परिवार के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. वे घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।
श्रधांजलि अर्पित करने वालों में योगीराज सिंह पटेल, दीनदयाल, महेंद्र राठौड़, राज कुमार गुप्ता, सुरेश राठौड़, रिंकू, ओमप्रकाश, अजीत पटेल, विवेक पटेल, दिनेश विश्वकर्मा, गणेश शर्मा, शीला देवी, अमरावती देवी, गीता, शांती, प्रभु, मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *