पुराने संसद भवन से डॉ. बीआर आंबेडकर और बापू की मूर्ति हटाने को लेकर विरोध

बरेली। पुराने संसद भवन से डॉ. बीआर आंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्ति हटाए जाने पर पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया है। इसी को लेकर शनिवार को बरेली में भारतीय बौद्ध धम्म सार समिति एवं अनुसंधान केंद्र तथा भारतीय बौद्ध महासभा के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया और मूर्तियों को पुनः स्थापित करने की मांग की। वही जागन सिंह राकेश ने कहा कि पुरानी संसद भवन के सामने से महात्मा गांधी और डॉ. बीआर अंबेडकर की जो प्रतिमाएं रात्रि मे चोरी छुपे हटाई गई हैं उनको पुनः वही स्थापित किया जाए, यदि इन प्रतिमाओं को हटाना जरूरी है तो पहले लोगों को अवगत कराना चाहिए था और यदि हटा ही ली गई हैं तो इन प्रतिमाओं को नए संसद भवन के मेन हॉल में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत के बापू कहलाते थे और डॉ. बीआर अंबेडकर संविधान के जनक है। सांसद भी संविधान से ही चल रही है तो ऐसे मे वहां पर इन मूर्तियों को स्थापित करना जरूरी है। इस तरह मूर्तियों को हटाना अपराध है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शन चल रहा है। ज्ञापन देने वालों में रनवीर सिंह, राजेश सागर, अजय प्रसाद, सुरेंद्र सागर आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *