बरेली। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बुलडोजर लेकर पहुंची टीम ने पुराने बस अड्डे के पास सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाया। अवैध कब्जेदारों के सामान भी लादकर ले गई। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को नगर निगम का बुलडोजर गरजा। पुराने बस अड्डे पर पहुंचकर टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। अवैध कब्जेदारों का सामान ट्रैक्टर-ट्रलियों पर लाद ले गई। नावल्टी चौराहे तक दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए रैंप, काउंटर और होर्डिंग आदि को तोड़ दिया गया। दोबारा कब्जा करने पर कुर्की की चेतावनी भी दी गई। निगम का अमला दल-बल के साथ सुबह 11 बजे सड़कों पर उतरा। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई की भनक निगम के निचले अफसरों से लेकर उच्चाधिकारियों तक किसी के पास नही थी। नोडल अधिकारी संयुक्त नगर आयुक्त समेत अतिक्रमण प्रभारी कर अधीक्षक राजवीर सिंह भी नगर आयुक्त के इस एक्शन से अंजान रहे। नगर आयुक्त के निर्देश पर अब प्रतिदिन अभियान चलेगा। इसको लेकर कोई रोस्टर जारी नही हुआ है। जिससे किसी को भी पहले से जानकारी हो। वही पुलिस के आलाधिकारियों से बातचीत कर संबंधित थाने और चौकी की जिम्मेदारी भी तय होगी। निगम की ओर से चौराहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अनाउंसमेंट भी शुरू हो गया है। इसमें वह अब कैमरे की नजर से कार्रवाई करेगी। वही देखा जाएगा किस रोड पर कितना अतिक्रमण है। वहां बिना रोस्टर और पूर्व सूचना के निगम की टीम पहुंचेगी। इसके अलावा टीम में शामिल लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं होगी कि उन्हें जाना कहां हैं? नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसको लेकर कोई कोताही नही बरती जाएगी। मुन्ना कबाड़ी का मामला भी मेरे सामने आया है। इसमे भी फोर्स के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।।
बरेली से कपिल यादव