गाजीपुर- दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब उत्तर प्रदेश पुलिस एक पुराने गैंगस्टर के मामले में उसिया ग्राम प्रधान युसूफ खान को गिरफ्तार करने पहुंची। गिरफ्तार करने पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस को स्थानीय लोगों ने रोका। थोड़ी ही देर में विवाद इस कदर बढ़ गया कि भीड़ आक्रामक हो गई और पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस जीप के शीशे टूट गये। लोगों ने पुलिस जीप को पास की सूखी नहर में पलट दिया। इतना ही नहीं खबर है कि आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम करते हुए ट्रेन को भी आधा घंटा रोके रखा। थोड़ी ही देर में जिले के अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण में लेने की कवायद शुरू हुई। थानाध्यक्ष दिलदारनगर ने बताया कि आरोपी युसूफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और लोगों को शांत करने की कवायद जारी है। उन्होंने कबूल किया कि भीड़ द्वारा किए गए पथराव में जहां यूपी हंड्रेड की गाड़ी के शीशे टूटे हैं।
गाज़ीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट