बरेली। कोरोना वायरस के कारण हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। हम साफ-सफाई और सामाजिक व्यवहार पर और ज्यादा ध्यान देने लगे हैं। इस वायरस की सबसे घातक और डराने वाली बात है, इसके फैलने का तरीका। कोरोना बेहद संक्रामक बीमारी है। यह इनफेक्टेड व्यक्ति से किसी स्वस्थ व्यक्ति तक छींकने, खांसने तक से पहुंच सकता है। इसके अलावा बाजारों में पुराने कपड़ों के ठेलो पर लग रही भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ये ठेले कुतुबखाना सब्जी मंडी, कुमार टॉकीज, शाहमतगंज सहित शहर भर में कई स्थानों पर लगाए जा रहे हैं लेकिन नगर निगम पुलिस प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं जाता। दरअसल प्रदेश सरकार में कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत 2 गज की दूरी और मास्क को जरूरी बताया गया है। यानी मास्क जरूर लगाएं। 2 गज की दूरी बनाए। इतना ही नहीं समस्त बाजारों मे लाउडस्पीकर से लगातार कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन के पालन की अपील की जा रही है। जिसका बाजार में खुला उल्लंघन हो रहा है। इन विदेशी कपड़ों की बिक्री और ठेलो व दुकानों पर लगी भारी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है। यदि जिला प्रशासन नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने रोक नहीं लगाई तो यह जानलेवा हो सकती हैं आप अपने घर विदेशी पुराने कपड़े ले जा रहे हैं या कोरोना। जो आपको व आपके परिवार को जानलेवा भी हो सकता है इसका ध्यान जरूर रखें बाजारों में ठेलो और फड़ो पर बढ़ रही भारी भीड़ से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव