बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी-पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवक कौन है एक की पिटाई कर दी उसके सर में चोट आई है।
जानकारी के अनुसार असलम पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 8 बंगर में लड़कों के साथ गिल्ली डंडा खेल रहा था तभी शराब के नशे में नईम पुत्र मुन्ने, वसीम पुत्र मुलाद, अजीम पुत्र आविद कस्बा निवासी आ गए और तीनो ने उसके साथ गाली गलौज करने लगे उसने गाली गलौज का विरोध किया तो दो ने पकड़ लिया और एक उससे डंडा छीनकर उसकी पिटाई कर दी जिससे उसका सर फट गया और हाथ और पैरों में गुम चोट आई है।असलम ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने को तहरीर दी है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट