पीलीभीत – बीसलपुर कोतबाली का मामला है।पुराने विवाद को लेकर मुकदमे में नाम व फैसला करने के लिए युवक को घर बुलाकर जहरीला पदार्थ खिला दिया।अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गयी ।पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , कोतबाली बीसलपुर का मामला है।एक सप्ताह पूर्व बीसलपुर मौहल्ला दुबे निवासी पीड़ित मृतक के चार सगे भाइयो के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया,जिस मुकदमे में मृतक के तीन भाई जेल भेजे जा चुके है,जिसमे मृतक विनीत को चुन्नू बाजपेयी ने फैसले के सम्बन्ध में अपने घर बुलाया था जब मृतक आरोपी के घर पहुँचा तब मृतक के ब्यानो के मुताबिक़ घर पर कमलेश मोहन बाजपेयी उर्फ चुन्नू व आदर्श बाजपेयी और आशीष बाजपेयी मौके पर मौजूद थे, मृतक ने बात करने के बाद गिरते पड़ते अपने गाँव खरदाई पहुँचा।बहां अपनी आपबीती बताई। परिवार जनो को आपबीती बताने के बाद परीवार जनो ने मृतक को अस्पताल पहुचाया।जहाँ डाक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।मृतक विनीत की रास्ते में ले जाते हुए मौत हो गयी ,तहरीर देने पर तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज ।
– ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत
पुरानी रंजिश के चलते युवक काे घर बुलाकर दिया जहर
