Breaking News

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षो में खूनी संघर्ष

सम्भल – पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों मे एक बार फिर खूनी संघर्ष हो गया, पुलिस मामले को संभालते संभालते हार गई तो पीएसी ने मोर्चा संभाला, पथराव, के साथ मौहल्ले मे जुमे की नमाज के बाद जमकर तलवारे और लाठी डंडे चले, फायरिंग की आवाजों ने लोगो को घरों में कैद कर दिया। मौहल्ला डेरा सराय निवासी मौ अकबर का 25 दिन पूर्व नासिर पुत्र नदीम से विवाद हो गया, जिसमें डा बर्क के पम्प के पास जमकर पथराव हुआ था, सडके जाम हो गई थी, पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को संभाला थी। उसी मामले मे एक बार फिर डेरा सराय में ही इसी विवाद के चलते दोनो पक्ष आपस मे भिड गए और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई, पथराव के साथ ही फायरिंग भी शुरू हो गई। आसपास लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो थाना पुलिस भारी संख्या मे मौके पर पहुंची। पुलिस को खुद का बचाव करना भी भारी पड गया। मामला बिगडता देख पीएसी को फोन कर बुलाया गया, जब पीएसी आई तब तब नो लोग खून मे लथपथ हो चुके थे। सभी घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद पीएसी बल मौहल्ले में तैनात रहा ताकि दोनो पक्षो के बीच दोबारा विवाद न हो जाए। एक पक्ष के घायलो में मौ अकबर पुत्र छिददा, मुजस्स्मि पुत्र हफीज, राशिद पुत्र इदरीस, इदरीस पुत्र अली जान व दूसरे पक्ष के लोगो में नासिर पुत्र नदीम, अख्तर पुत्र कल्लू, समीर पुत्र नासिर, इरफान पुत्र रशीक, इमरान, अरकान पुत्रगण रफीक घायल हो गए।

-सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *