कानपुर – जूही के रत्तूपुरवा में शौचालय के पास एक किशोर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। किशोर व उसके परिजनों ने हत्या के पुराने मामले में गवाह बने तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मामला पेशबंदी का मान रही है।
रत्तूपुरवा निवासी लोडर चालक राकेश सोनकर के दो बेटों में छोटा तन्नू सोनकर (17) मंगलवार रात घर पहुंचा और इलाके के युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया। परिजनों ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी साउथ, फोर्स के साथ पहुंचे और पूछताछ की तो किशोर ने बताया कि शौचालय के पास मोबाइल पर मैच देखते वक्त पीछे से बाइक पर आए आकाश डीजे, जानिसार, आसन आदि ने तमंचे से गोली मार दी। गोली हाथ में लगते हुए निकल गई। तन्नू के परिजनों ने बताया कि 2013 में राजू मिश्रा की हत्या के मामले में उसके चार मामा मंजीत, कुलदीप, भीम, अमित, सागर व एक मौसेरा भाई अंकुर जेल गए थे। मंजीत नाबालिग होने के चलते छूट गया था। तीन मामा की पैरवी तन्नू व उसके भाई कर रहे हैं। 16 अप्रैल को कचहरी में आरोपितों ने मामा की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जूही पुलिस के मुताबिक 2013 में दर्ज हत्या के मुकदमे में आरोपित गवाह हैं। पुलिस का मानना है कि पिछले दिनों दीवानी में हुए विवाद को लेकर ही घटना अंजाम दी गई है।
– हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत की रिपोर्ट