बरेली। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान मे शिक्षकों, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर सेठ दामोदर स्वरुप पार्क मे पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि धरना देने का उद्देश्य शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली ने वर्तमान मे पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे देश मे आंदोलन किया जा रहा है। अखिल भारतीय शिक्षक संघ के तत्वाधान मे पांच सितंबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकार से मांगों को पूरा करने की अपील की गई थी। मंगलवार को संघ के आवाहन पर भारी संख्या में लोग शिक्षक सेठ दामोदर स्वरुप पार्क मे एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने बताया पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल किया जाए। शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार गंगवार ने कहा कि सरकार जब अपने विधायकों को कई पेंशन दे सकती है तो शिक्षकों – कर्मचारियों को एक पेंशन भी क्यों नही दे सकती? जिला मंत्री सत्यप्रकाश गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान जैसे स्कूल परिसरों, स्वयं सेवकों की नियुक्ति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही पूरे देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार, योगेश गंगवार, तपन सिंह मौर्य, अखिलेश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, सूरज गंगवार, अमित यादव, सुनील यादव, हिमांशु, लोकेश गंगवार, भगवानदास, गोपाल कृष्ण, अनुराग आनंद, जितेंद्र सक्सेना, धर्मवीर, नितिका सक्सेना, मोनिका जुनेजा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव