पुरानी दुकानें भरभराकर गिरी, मची अफरातफरी, भागकर बचाई लोगों ने जान

बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मनिहार वाली गली मे शनिवार शाम को पुरानी दुकानें भरभराकर गिर गई। दुकानों के पास में खड़ी बाइक और दो ठेले मलबे के नीचे दब गए। ईंटें गिरते देख आसपास खड़े लोगों ने वहां से भाग कर जान बचाई। मनिहार वाली गली के पास में शाहबाद निवासी सईद की जनरल मर्चेंट की दुकानें है। देर शाम के समय सईद अपनी दुकान को बंद कर रहे थे। तभी दुकान से दो-तीन ईट गिरी। इससे देखकर दुकान के आसपास खड़े लोगों ने वहां से भागना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह दुकान भरभराकर गिरी गई। आसपास खड़े लोगों को दुकान के बाहर खड़े ठेले और बाइकों को हटाने का मौका तक नहीं मिला। और वह उसके नीचे दब गया। गनीमत रही कि मलबे के नीचे कोई भी व्यक्ति दबा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सईद की दुकान के सामने रहने वाले सुशील खुद के लिए चाय लेने के पास की दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान ईंट गिरने लगी। इस पर सुशील ने व्यापारी सईद आवाज लगाकर दुकान से दूर हटने के लिए कहा। और खुद ही तेजी से वहां से भगे। वह कुछ ही दूर हट पाए थे कि दुकान गिर गई। उन्होंने बताया कि एक युवक पैदल उधर से निकल रहा था। वह बचने के लिए वहां से भागा तो वह पास में खड़ी बाइक में कपड़ें फसने की वजह से गिर गया। गनीमत रही कि उसके ऊपर ईंटें नहीं गिरी। हालांकि इस दौरान वह हल्के चोटिल हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *