रुड़की/हरिद्वार- रुड़की श्री रामलीला समिति पुराना अस्पताल रोड द्वारा ध्वज स्थापना के साथ ही 59वें श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया है रामलीला मंच स्थल पर विधिवत पूजन के साथ ध्वज की स्थापना की गई पंडित रमेश सेमवाल ने ध्वज पूजन कराया जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा जी अतिथि रहे इस आयोजन में प्रतिवर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन लीलाओं का मंचन शोभा यात्रा ओ के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष महोत्सव का आकर्षण इस्कॉन संस्था के द्वारा प्रस्तुत भजन होंगे रामलीला ध्वज को रक्षाबंधन के दिन स्थापित किया जाने की परंपरा है इसी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए आज श्री रामलीला समिति पुराना अस्पताल रोड पर विधिविधानपूर्वक ध्वज स्थापित किया गया रविवार की दोपहर रामलीला समिति के लोग मंचन स्थल पर एकत्रित हुए जहां आचार्य रमेश सेमवाल ने ध्वज पूजन संपन्न कराया इसके उपरांत भगवान श्रीराम का जयघोष करते हुए बैंड बाजे वह झांकियों के साथ शोभायात्रा के रूप में सभी पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित जन ध्वज को लेकर नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए पुनः लीला आयोजन स्थल पहुंचे जहां मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा जी योजक अशोक त्यागी, प्रवीण भारद्वाज ,दीपक शुक्ला ,गौरव अग्रवाल ,संजय अरोड़ा, राकेश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश बाटा, अजय सिंगल ,गगन आहूजा ,आदेश सैनी, आशीष कश्यप आदि ने ध्वज स्थापित किया इस अवसर पर सत्यपाल चौहान, मुदित गर्ग, देवेंद्र वर्मा ,अमित त्यागी, नितिन त्यागी ,सतीश धीमान, प्रशांत त्यागी, सतीश सैनी, अशोक अरोड़ा ,अनिल शर्मा, संजय बंसल ,अनुराग कौशिक, समीर चौहान , आदि उपस्थित रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट