पूरनपुर /पीलीभीत – यूपी के पीलीभीत में शादी में कम दहेज मिलने और पुत्री को जन्म देने से ना खुस पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर पिटाई लगा दी जिससे महिला अधमरी हो गई पिटाई से महिला का हाथ भी टूट गया
महिला ने परिजनों को दी जानकारी परिजन लेकर कोतवाली पहुंचे।
दरअसल मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुइया का है महिला शेरपुर के रहने वाले अशरफ खान की पुत्री हुमा का विवाह अशरफ खां पुत्र बारिश खा निवासी जादौपुर गहलुइया के साथ 3 साल पहले हुआ था परिजनों ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था शादी से कुछ ही दिनों के बाद महिला को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे जब महिला विरोध करती तो उसकी पिटाई कर देते महिला ने कुछ माह पूर्व एक पुत्री को जन्म दिया जिस से ना खुश पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को ताने देने लगे हर दिन तानो से परेशान महिला ने विरोध किया तो पति ने महिला को कमरे में बंद कर जमकर उसकी पिटाई की जिससे महिला हुमा बेगम का हाथ भी टूट गया और पिटाई से महिला अधमरी हो गई महिला ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजन महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
– हरीश वर्मा बीसपुर पीलीभीत