बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को पुण्यतिथि पर याद किया। पूर्व राष्ट्रपति का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडू के रामेश्वरम के धनुषफोडी गांव मे हुआ था। 27 जुलाई 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग मे ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया था। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल की पुण्य तिथि पर उन्हे याद किया गया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। देश के महान व्यक्ति और राजनेता रहे अब्दुल कलाम को पूरा देश याद कर रहा है। आज आम लोगों से लेकर नामी हस्तियां अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है। अधिवक्ता इमरान अंसारी ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम कहते थे इंसान के लिए कठिन हालात का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना सफलता का आनंद आप नही उठा सकते है। इस दौरान असद अंसारी, मयंक गंगवार, सरदार अजहरी, फईम बबलू , नियाज अली, सुरेश सिंह, अर्शलान अंसारी आदि लोगों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। वही पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अबुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर में स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। डॉ कलाम के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार, वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर, आकांक्षा रावत, दीपा गुप्ता, रेनू गंगवार, गौरव गंगवार, रुचि दिवाकर, रिम्पल सिंह, मोहन सिंह, मीनू रस्तोगी, नीलम सक्सेना आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव