वाराणसी- आराजी लाईन क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह का पीसीएस से आईएएस मे प्रोन्नत चयन होने पर पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को सुरेंद्र प्रसाद सिंह जैसे ही अपने गृह ब्लाक आराजी लाईन में पहुँचे तो लोगो ने उनका फूल मलाओ से जोरदार स्वागत कर बधाई दी। सुरेंद्र प्रसाद सिंह को राजातालाब सम्पूर्णा लान परिसर में पहुँचते ही वहाँ पहले से मौजूद पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रतिनीधि योगीराज सिंह पटेल अपने पदाधिकारियों के साथ और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सुरेंद्र प्रसाद सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी। यहां हुये स्वागत सभा मे वक्ताओं ने कहा कि गांव की माटी से निकलकर आईएएस बन कर उच्च पदों पर रहकर देश की सेवा करते हुए जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं ।उसी माटी से आईएएस मे चयन होना इससे बड़ा सम्मान क्षेत्र का और क्या हो सकता है । वक्ताओं ने कहा कि प्रतिभा किसी की परिचय की मोहताज नही होती लक्ष्य बनाकर ईमानदारी से मेहनत करने से निश्चित सफलता मिलती है। आईएएस सुरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी नीतू सिंह का भी स्वागत किया गया संचालन अधिवक्ता शिवम् पांडे ने किया इस अवसर पर
ओम प्रकाश सिंह, राजकुमार गुप्ता, इंद्रजीत सिंह पटेल, वंश नारायण शर्मा, महेंद्र राठौर, मुकेश कुमार, सुरेश राठौड़, श्री नारायण पटेल, उदय प्रधान, नीरज वर्मा, संजय, समरजीत बच्चा लाल, भोलानाथ, गणेश शर्मा, अजीत पटेल, अक्षैबर भारती, वकील प्रसाद, जीत लाल पटेल, जितेंद्र कुमार मौर्य, सेवालाल पटेल बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:- राजकुमार गुप्ता वाराणसी