बरेली। पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में जमीन के कब्जे को लेकर फायरिंग के आरोपी राजीव राना के भाई संजय राना ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। 22 जून की सुबह पीलीभीत रोड पर महादेव मार्बल शोरूम के पास करोड़ों की जमीन पर कब्जे को लेकर राना और उपाध्याय पक्ष के बीच फायरिंग हुई थी। करीब पौन घंटे तक फायरिंग, तोड़फोड़ और आगजनी से सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ था। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। राजीव राना और उपाध्याय पक्ष के होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हाल पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। राजीव राना समेत 26 आरोपी जेल भेज जा चुके है। इसमें कई बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। बदमाशों के पैरों में गोली लगी और सभी को जेल भेज दिया गया। राजीव राना का भाई संजय राना फरार था। संजय राना ने ही जमीन पर कब्जे और फायरिंग की योजना बनाई और भाड़े पर बदमाशों को बुलाया था। फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए तमंचे और गोलियां बदमाशों की दी गई थी। संजय राना दिल्ली, उत्तराखंड आदि जगह भागा लेकिन बुधवार सुबह एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया। हाथ मे छाता लिए संजय राना एसएसपी ऑफिस पहुंचा और बोला- मैं राजीव राना का छोटा भाई संजय राना हूं और मैं सरेंडर करने आया हूं। संजय राना नाम सुनते ही उसे पुलिस ने बैठा लिया। इज्जतनगर थाने को सूचना दी गई। संजय राना से पूछताछ होगी तो कई बड़े नाम भी नाम खुलेंगे। तमंचा और कारतूस की सप्लायर के बारे में भी पूछा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव