पीलीभीत हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक सवार ग्राम पंचायत अधिकारी को मारी टक्कर, मौत

बरेली। शुक्रवार को पीलीभीत हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार ग्राम पंचायत अधिकारी की मौत हो गई। ड्यूटी से घर जाते समय बरेली पीलीभीत हाईवे पर लभेड़ा गांव के निकट यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिव को उपचार को अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर के राजेंद्रनगर बरेली निवासी अमित गंगल भदपुरा ब्लॉक मे ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को घर पर मेहमान आने की खबर सुनकर दोपहर मे बाइक से ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे। अभी बरेली पीलीभीत हाईवे पर थाना हाफिजगंज के गांव लभेड़ा के पास ही पहुंचे थे तभी बरेली की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही रोडवेज बस ने ग्राम पंचायत अधिकारी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार ग्राम पंचायत अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए। रोडवेज बस चालक कुछ दूरी पर बस को छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और ग्राम पंचायत अधिकारी को उठाकर उपचार को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे की खबर सुनते ही पत्नी विभूति समेत परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहां मौत की खबर सुनते ही पत्नी और बेटी बेहोश होकर गिर पड़े और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *