नवाबगंज, बरेली। जनपद के नवाबगंज क्षेत्र मे सीमेंट से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पीलीभीत हाईवे पर खड़े एक पेड़ से टकरा गया। ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद उसमे आग लग गई। आग से झुलस कर ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मंगलवार की सुबह जनपद बरेली से एक ट्रक सीमेंट लेकर पूरनपुर जा रहा था। पीलीभीत हाईवे पर नवाबगंज क्षेत्र के धौरेरा गांव के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पाकड़ के पेड़ सेटकरा गया। ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई जिसकी चपेट में आकर ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक का चालक मौका से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक में फंसे शव को निकालने का प्रयास कर रही है। वही शव की पहचान भी नही हो सकी है।।
बरेली से कपिल यादव