पीलीभीत हाईवे पर अवैध बाजार लगने से लगा जाम, फंसी एंबुलेंस

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बे में लगी साप्ताहिक बाजार से पीलीभीत हाईवे और मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रुट डायवर्ड कर जाम खुलवाया। शनिवार को लगे जाम मे रोडवेज बसें और एंबुलेंस भी घंटो फंसी रही। पालिका प्रशासन ने दावा किया कि बाजार को हटवाने के लिए पुलिस को कई बार पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब पालिका ईओ राम रतन ने तहसील प्रशासन से वार्ता कर अवैध बाजार को हटवाने की बात कही है। कस्बे के आंबेडकर पार्क के पास एक ग्रामीण ने अपनी भूमि पर साप्ताहिक बाजार लगवाना शुरु कर दी है। बाजार कस्बे के मुख्य मार्ग और पीलीभीत हाईवे के पास होने के कारण मुख्य मार्ग और पीलीभीत हाईवे पर जाम लग जाता है। एक वर्ष पहले नगर पालिका परिषद ने बाजार स्वामी को नोटिस भेज उससे स्पष्टीकरण तलब किया था। साथ ही पुलिस को भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था। बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। शनिवार को लगी साप्ताहिक बाजार से कस्बे के मुख्य मार्ग और पीलीभीत हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रुट डायवर्ड कराने के बाद जाम खुलवाया, लेकिन पूरे दिन जाम के हालात बने रहे। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीलीभीत हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिली थी। पुलिस को भेजकर जाम खुलवा दिया गया था। नगर पालिका ने कई बार पुलिस को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *