पीलीभीत से 60 मिनट मे 84 किलोमीटर दौड़ी सीआरएस स्पेशल ट्रेन

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत शाहजहांपुर रेल खंड मे ओएचई का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को सीआरएस निरीक्षण हुआ। जिसमे पीलीभीत से शाहजहांपुर तक निरीक्षण स्पेशल ट्रेन को 100 की स्पीड से दौड़ाया गया। ट्रेन ने महज 60 मिनट मे 84 किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया। रेल अधिकारियों ने बताया कि शाहजहांपुर से पीलीभीत तक का ओएचई में करीब 35 करोड़ रुपए की लागात लगी थी। जिसका काम 2020 में ही पूरा कर लिया गया था। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने शाहजहांपुर- पीलीभीत रेल खंड के बीच पड़ने वाले शाहबाजनगर, निगोही, बीसलपुर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारों, पुलों, सब स्टेशन पॉवरों, टावर वेगन शेड, ओएचई डिपो का गहन निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के समय मूल रुप से मुख्य विद्युत इंजीनियर एके शुक्ला, मुख्य परियोजना प्रबंधक सुधांशु दुवे, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (आरई) पीके सिंह, मुख्य सिग्नल इंजीनियर एके सिंह, समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *