बरेली। नगर निगम की ओर से शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान जोर देकर चलाया गया। टीम ने पीलीभीत रोड पर आशुतोष सिटी से फिनिक्स मॉल तक का क्षेत्र कवर किया, जहां टीम को देखते ही कई लोग अपने सामान के साथ इधर-उधर भागते नजर आए। नगर निगम की टीम ने कई दुकानों और स्थलों पर रखा गया अवैध सामान जब्त किया। इस दौरान 41 हजार रुपये की जुर्माना भी वसूला किया। अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि रोड पर रेत, बजरी और मार्बल की दुकानों का व्यापक अतिक्रमण देखा गया। कई दुकानदारों ने अपने सामान को सड़क पर रखकर अतिक्रमण कर रखा था। इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मार्बल कारोबारियों का चालान कर 41 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। दोपहर में करीब दो घंटे तक चले इस अभियान की वजह से पीलीभीत रोड पर काफी हलचल मची रही। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शहर की सड़कों और फुटपाथों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। साफ कहा कि अभियान का उद्देश्य सड़क मार्ग को साफ-सुथरा रखना और नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। लोगों से अपील की है वह सार्वजनिक स्थानों पर अवैध अतिक्रमण न करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
