पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड के आरोपी बिल्डर राजीव राना समेत 33 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी बिल्डर राजीव राना पर पुलिस ने शिकंजा कर दिया है। इज्जतनगर थाने मे राजीव राना समेत 33 बदमाशों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमे 19 बदमाश जेल मे है जबकि 14 जमानत पर बाहर है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई है। इस गैंग को पहले ही पुलिस ने भूमाफिया गैंग पंजीकृत किया है। इसमें राजीव राना के अलावा उसके तीन भाई और दो बेटों समेत 32 बदमाशों को सदस्य बनाया गया है। बीते 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर जमीन के विवाद को में गोलीकांड हुआ था। राजीव राना के अलावा उसके तीन भाई संजयनगर निवासी संजय राना, हरिओम सिंह व गौरीशंकर और दो बेटे आशीष व राजन राना पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। गोलीकांड के लिए राजीव राना व उसके भाई संजय राना ने कई बदमाशों को भाड़े पर बुलाया था। उन सभी पर गैंगस्टर लगाया गया है। इनमें दुर्गानगर का रोहित ठाकुर, राजेंद्रनगर का रोहित, रिठौरा का ओमकार राठौर, संभल में कुढ़ फतेहगढ़ के गांव रहोली के शिवओम, हाफिजगंज के गांव धर्मपुर के अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी व संजीव, राजेंद्रनगर के शैलेंद्र प्रताप व हर्ष शर्मा, मुड़िया अहमदनगर के रविंद्र यादव व सनोज, भुता के गांव म्यूड़ी खुर्द के मनोज कटियार, लभेड़ा के मुनाजिर, एकतानगर प्रेमनगर के नमन गोस्वामी, कृष्णानगर बारादरी के पंकज गुप्ता, संजयनगर के संदेश, जोगीनवादा के दिनेश, सीबीगंज में अटरिया के सुभाष लोधी, हाफिजगंज के गांव खाता के केपी यादव, उत्तराखंड में रुद्रपुर की इंदिरा कॉलोनी के धनुष यादव उर्फ गुर्गा, किला में चौधरी तालाब के मो. हुसैन उर्फ गोला, इंदिरानगर प्रेमनगर के संजू उर्फ संजय, पीरबहोड़ा के अलीम कालिया, सीबीगंज में खलीलपुर रोड के रवि वाल्मीकि और मठ लक्ष्मीपुर के ललित सक्सेना शामिल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *