पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में वांछित पंकज यादव गिरफ्तार, भेजा जेल, निकले छह मुकदमे

बरेली। पीलीभीत बाईपास गोलीकांड समेत तीन मामलों मे वांछित पंकज यादव पुलिस की सरपरस्ती मे खुलेआम घूम रहा था। जानलेवा हमले में उसके साथ वांछित अजयपाल पर शनिवार को पीड़ित पक्ष ने हमला किया तो वह उसे देखने जिला अस्पताल पहुंच गया। जहां से कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इज्जतनगर पुलिस को सौंप दिया। मुड़िया अहमदनगर निवासी पंकज यादव और अजय पाल समेत अन्य के साथ गांव के ही मुकेश यादव पर आठ मई को स्कॉर्पियो चढ़ाकर हत्या की कोशिश की थी। इस मामले में थाना इज्जतनगर मे रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन सांठगांठ के चलते इन दोनों की गिरफ्तारी नही हुई। इसी बीच 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर जमीन पर कब्जे के विवाद मे संजयनगर के बिल्डर राजीव राना और मार्बल कारोबारी आदित्य उपाध्याय के बीच गोलीबारी हो गई। इस मामले की विवेचना में पंकज यादव का नाम प्रकाश में आया था। मगर इज्जतनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार नही किया जबकि वह गांव में खुलेआम घूम रहा था। इसी बीच स्कॉर्पियो चढ़ाकर हमले की विवेचना क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर हो गई लेकिन वहां से भी उसकी गिरफ्तारी नही की गई। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि पंकज यादव के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, एससी एसटी समेत कई धाराओं में करीब छह मुकदमे दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *