पीलीभीत/बीसलपुर- अभी हाल ही मे जिला कारागार से रिहा हुए बीसलपुर के रहने वाले विनाेद ठाकुर जाे की नगर उपाध्यक्ष है युवा माैर्चा ने के द्वारा पीलीभीत कारागार आराेप लगाया है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पाेर्टल पर भी की गई है जिसमे पीलीभीत कारागार के अन्दर हाेने वाली अबैध कमाई काे दर्शाया है भाजपा नेता के बयान है जेल कारागार पीलीभीत यूपी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है यहां नए बंदी से जब तक तीन नंबर बैरिग में रहे तब तक रोज हर चीफ सौ रुपए प्रतिदिन लेता है और जिस सिपाही की तीन नंबर बैरिक में ड्यूटी होती है वह भी सौ रुपए लेता है और ₹200 राइटर पहरेे के नाम पर लेता है यह सिलसिला तब तक चलता है जब तक बंदी अपनी मशक्कत नहीं कटा लेता मशक्कत के भी रेट अलग-अलग हैं जैसे 1b,1a. 2a .2b ₹39 सौ रुपए और 7a7b 8a 8b 9 नं.के 1500 सौ रुपए यदि बंदी अपनी पसंद की बैरिंग में जाना चाहता है तो बंदी को ₹1500सौ रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं बंदीयो से मुलाकात के नाम पर 200 से ₹500 तक प्रति मुलाकात वसूले जाते हैं तब बंदी की मुलाकात कराई जाती है चावल सब्जी दाल बहुत ही घटिया किस्म की बनाई जाती है जो खाने योग्य नहीं होती है जेल अधिकारी सिपाहियों से कैंटीन चलवाते हैं जहां 3 ‘4 गुना पैसा लेकर सब्जी व चावल बेचा जाता है पीलीभीत कारागार मे पान-पुडिया काे बेचते है डबल रेट मे आैर फाेन कराई के भी ले लेते है 100 रुपये इस अबैध कमाई के कारण नही कराया जाता पीसीआे जाेकि की चालू अवस्था मे वहा उपस्थित है यह सब भ्रष्टाचार का ठीकरा सरकार पर जेल प्रशासन फोड़ता है और कहता है की सरकार एक निश्चित रकम हर महीने जेल से लेती है हम कहां से इतना पैसा लाए इसलिए यह सब काम किया जाता है यदि इन आरोपों की जांच कराई जाए तो कोई भी जो हाल में जेल से रिहा हुआ हो उससे बयान लिए जा सकते हैं अंदर का कोई बंदी या कैदी जेल अधिकारियों के खिलाफ कोई भी बयान नहीं देगा क्यों कि बंदियों में जेल अधिकारियों का बहुत खौफ है
शिकायतकर्ता – विनाेद ठाकुर
शिकायत संख्या-40015118015930
अधिकारी प्रेषित-अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव,कारागार विभाग
– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत कारागार पर उठाये सवाल:भाजपा नेता ने जेल के अन्दर का किया खुलासा
