बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान पाया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति काफी कम होने पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय को निर्देश दिये कि जिन नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों का 30 प्रतिशत से लक्ष्य पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति में कम है। उनका वेतन रोका जाये। तीन दिन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होनें बैंकों के स्तर से पेंडिंग पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वैण्डरों के प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुये निर्देश दिये कि जिन बैंकों का 10 प्रतिशत से कम है उनके मैनेजरों को एडवर्स एंट्री दी जाये। उन्होनें नगर निगम को निर्देश दिये कि नगर निगम में बैंकों के कार्यों को जिनके द्वारा देखा जा रहा है उनको भी एडवर्स एंट्री दी जाये। उन्होनें बैंकों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी शाखाओं में देख लें कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत कितने प्रार्थना पत्र लम्बित हैं और किस कारण लम्बित है। ज्यादा लंबित शाखाओं के मैनेजरों को एडवर्स एंट्री देते हुये प्रार्थना पत्रों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाये। कोई भी पटरी व्यवसायों का प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत, बैंकर्स के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव