बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रफियाबाद का वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा व सांसद प्रतिनिधि सतनाम सिंह यादव, एसडीएम सुश्री तृप्ति गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि जीवन मे किसी भी प्रकार का अभाव छात्रों के शैक्षिक जीवन में पढ़ाई में बाधा नही पढ़नी चाहिए। प्राचार्य प्रमोद सिंह रावत ने विद्यालय की उपलब्धियां के बारे मे बताया। अंत मे प्राचार्य ने आए हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामश्री गंगवार, ओपी राय, कुसुमलता वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक संचित शर्मा, डॉ दीपाली, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव