वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम दो दिवसीय दौरे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। शाम 4.50 बजे पीएम का विमान बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा। जहां पहले से मौजूद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायकगण सहित शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों ने पीएम का वेलकम किया। वहीं से 5:10 पर हेलिकॉप्टर द्वारा पीएम डीरेका के लिए रवाना हो गए।
बताते चलें कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच चुके हैं। पीएम यहां नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे। शहर के विकास कार्यों का हाल जानेंगे। डीरेका छविगृह में अपने जीवन पर आधारित बनी फ़िल्म बच्चो के साथ देखेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद अगली सुबह बीएचयू में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।