बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा स्थित भगवान चित्रकूट धाम मंदिर परिसर में विशेष पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रधानमंत्री के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन-पूजन से हुआ। मंदिर प्रांगण मे भजन-कीर्तन के बीच भक्तिरस का अद्भुत वातावरण रहा। पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री शिवानंद चित्रगुप्त महाराज का संयोजन अजय सक्सेना ने किया। सहसंयोजक के रूप मे जीके श्रीवास्तव, प्रियंका सक्सेना, प्रेरणा सक्सेना, धीरेंद्र सिंह एवं अन्य भक्तगण सक्रिय रूप से मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवा और विकास में अपना जीवन समर्पित किया है।।
बरेली से कपिल यादव