पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले पूर्व आईएएस से मिले युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी

लखनऊ -भाजपा में सम्मलित हुए गुजरात काडर के पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा से एनटीपीसी गेस्ट हाउस लखनऊ में मुलाकात कर संतकबीरनगर जिले के युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने उन्हें पार्टी में शामिल होकर एमएलसी चुनाव लड़ने की बधाई देते हुए निश्चित जीत की शुभकामनाएं दी।तकरीबन आधे घण्टे के मुलाकात के दौरान युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने उन्हें बुके देकर बीजेपी जॉइनिंग की बधाई देते हुए उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया।आपको बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.जिसमे गुजरात काडर के पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा भी उम्मीदवार बनाये गए है जो सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है. वह वर्ष 2001 से 2020 के बीच प्रधानमंत्री मोदी के करीबी सहयोगी अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं. वह गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय तथा उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कार्यरत रहे हैं. उन्होंने समय से दो साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *