फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ पहुंचकर अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। बरेली मे लाइव टेलीकास्ट नगर निगम के सभागार मे किया गया। पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे गरीब परिवारों को पीएम आवास की डिजिटल चाबियां सौंपीं तभी पत्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पीएम ने उस वक्त वह पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे। बरेली को 25 इलेक्ट्रिक बसें मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बरेली में ई-बस सेवा योजना की भी शुरुआत जल्द होगी। अपर नगरायुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव के शुभारंभ के मौके पर बरेली ने भी ऑनलाइन भागीदारी की है। पत्रों को पीएम आवास योजना के तहत आवासों की चाबी दी गई है। वही फतेहगंज पश्चिमी के नगर पंचायत कार्यालय के सभागार मे अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम आवास योजना के लाभार्थियों ने वर्चुअल कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से देखा। आवास योजना के तहत फतेहगंज पश्चिमी में लाभार्थियों को अपने-अपने आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्राप्त की। कार्यक्रम साढ़े दस बजे प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम, सभासद अनिल सिंह, नगर पंचायत का स्टाफ और लाभार्थी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव