बरेली। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने गरीबों को पीएम आवास की चाबियां सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों को आवास देकर उनका अपना घर होने का सपना साकार कर दिया। वे रविवार को गांव कांधरपुर के प्राथमिक विद्यालय और आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम मे बोल रहे थे। सांसद ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांव-गांव तक लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचना है। एलईडी टीवी के माध्यम से सरकार की योजनाओं को विस्तार पूर्वक दिखाया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये। सांसद ने उन्हें पुरस्कृत किया। उसके अलावा कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर वितरित किए गए। मौके पर ग्राम प्रधान भूरी देवी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कश्यप, प्रदीप मित्तल, नानकराम सागर, संजीव शर्मा, ओमकार राजपूत, बंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव