पीएम के संसदीय क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर अयोध्यापुर

•सिरसा गाँव ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश
•अयोध्यापुर सिरसा गाँव में जाँच करने पहुँचे ग्राम विकास अधिकारी प्रधान के खिलाफ लगा मुर्दाबाद का नारा
वाराणसी- पीएम के संसदीय क्षेत्र के आराजी लाइन विकास खंड अंतर्गत अयोध्यापुर सिरसा गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है।जी हां हम बात कर रहे हैं सिरसा गांव का जहां पर एक बस्ती ब्राह्मणों की बसी है वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार जब से निर्वाचित हुए हैं तब से लेकर आज तक ना तो हम लोगों के बस्ती में सीवर खड़ंजा स्ट्रीट लाइट शौचालय आवास जैसी कोई भी मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों का आरोप रहा कि ग्राम सभा में पिछले 10 वर्षों से ग्राम प्रधान द्वारा कोई एक भी विकास कार्य नहीं कराई गई जो भी हुआ है वह भी अधूरा है सिरसा गांव में स्थित पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच चुका है और गांव में उपस्थित 4 सफाई कर्मियों में से कोई भी सफाई कर्मी गांव की सफाई करने नहीं आता है और तो और पंचायत भवन को देखने पर लगता है कि पंचायत भवन का ताला खुले वर्षो बीत चुका है वही गाँव के भूपेंद्र कुमार उपाध्याय का आरोप रहा कि ग्राम सभा में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा कभी भी खुली बैठक नहीं कराई गई खुली बैठक केवल कागजों पर ही सीमित रहता है और न हीं पीएम के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक भी शौचालय का निर्माण कराया गया है ना ही सीवर का निर्माण भी हुआ है वही 20 वर्ष पूर्व जो खड़ंजा लगा है उसका भी मरम्मत नहीं कराया गया है 2005 के पहले का खड़ंजा लगा हुआ है वह सारा क्षतिग्रस्त हो गया है इस समय गांव में आने जाने के लिए ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण न होने से ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।आज सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित चौबे गाँव में पहुँचकर प्रधान के द्वारा कराये गए सभी कार्यो का भौतिक सत्यापन किये कार्य में अनियमितता पायी गयी गाँव में सीवर न होने से पूरा गाँव जलमग्न है ग्राम पंचायत अधिकारी ने फोन कर ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार व सफाईकर्मी को बुलाये लेकिन मौके पर कोई भी उपस्थित नही हुआ इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगाया और ग्राम विकास अधिकारी से पुनः गाँव में उप चुनाव कराने की माँग की।वही इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित चौबे का कहना रहा की ग्राम प्रधान के द्वारा कराये गए सभी कार्यो की जॉच किये है जॉच में अनियमितता पाई गयी मौके पर ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी नही आये जिनके खिलाफ सहायक विकास अधिकारी सुनील सिंह को पत्र देकर निलम्बन की कार्यवाही कराने के लिए दे दिया गया है और गाँव में हुए जल जमाव के लिए जेसीबी से खुदाई कराकर पानी को निकाला गया।उक्त समस्या का समाधान भी जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा।वही इस बाबत सहायक विकास अधिकारी सुनील सिंह का कहना रहा की मामले की जानकारी हुई है दो दिनों के अंदर त्री स्तरीय टीम की गठन कर सभी कार्यो की जॉच कराई जायेगी जॉच में जो भी दोषी पाये गए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *