पिंडरा/वाराणसी- भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के 68 वे जन्मदिन पर पिंडरा विधानसभा द्वारा नटेश्वरी मन्दिर में 68 दीप प्रज्वलित कर उनके लम्बी उम्र की कामना की गई। इस दौरान पूरे मन्दिर परिसर को आकर्षक दीपो से सजाया गया। इस अवसर पर मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस दौरान विधायक डॉ अवधेश सिंह, मन्दिर व्यवस्थापक संतोष तिवारी, महंत रमाशंकर तिवारी, डॉ जेपी दुबे, जयशंकर सिंह, रामाश्रय सिंह, बन्धु तिवारी, पंकज चौरसिया, हौसिला पांडेय, संतलाल,बच्चन चौहान,जयप्रकाश दुबे,अतुल रावत व सत्यम समेत भाजपा कार्यकर्ता व भक्तगण उपस्थित रहे। इस दौरान महंत द्वारा विधिवत पूजन भी किया गया।
*नवरात्र में होगा शिलान्यास*
क्षेत्रीय विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि साढ़े चार करोड़ रुपए से नकटेश्वरी धाम का विकास होगा। इसके लिए शासन द्वारा ढाई करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिया गया है। नवरात्र माह में इसका विधिवत शिलान्यास होगा और 6 माह के अंदर कार्य पूर्ण होगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी