पीएम की रैली को लेकर योगी ने किया शाहजहांपुर में निरीक्षण

शाहजहांपुर- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर पहुंचे। 21 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाली जनसभा को लेकर के पार्टी के नेताओं एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
आपको बता दें की 21 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान रैली को संबोधित करने के लिए जनपद शाहजहांपुर में आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी आज 2:00 बजे पुलिस लाइन में पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण किया। तथा गन्ना शोध परिषद में अधिकारियों एवं पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की जिसमें उन्होंने 21 जुलाई को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान रैली को सफल बनाने के लिए अपील की और कहा किसी भी प्रकार से कोई भी अधिकारी व नेता लापरवाही नहीं बरतेगा। मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने भी पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने में ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें। वही पत्रकारों से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान को हर संभव मदद देना प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का दायित्व बनता है और हर हाल में वह किसान को रोता एवं मरता हुआ नहीं देख सकते। किसानों को लेकर के प्रदेश सरकार हर समय तैयार रहती है फिलहाल मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर जनपद में बात करें तो कई वर्षों बाद कोई प्रधानमंत्री आ रहा है इसको लेकर प्रशासन ने भी सख्त तैयारी के कर ली है।
– ज्योति सिंह,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *