सहारनपुर- जनपद के कस्बा नागल मे प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीएम किसान लाभार्थी संततृप्तिकरण अभियान के तहत ग्राम सभा नागल में एक शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें साढ़े ग्यारह बजे तक शिविर में कोई राजस्व विभाग कर्मचारी नहीं आने पर किसान परेशान घूमते रहे।
शोसल मिडिया पर खबर वायरल होने पर संबधित लेखपाल व उपजिलाधिकारी देवबंद शिविर में पंहुचे और समस्याओं को सुना।
मिली जानकारी के मुताबिक नागल के मौजा यूसुफपुर के 78 किसानों की जमीन का रकबा लेखपाल की लापरवाही के कारण जौला डिंडोली व रसूलपुर खेड़ी गाँव के रकबे में दर्ज कर दिया गया है जिस कारण इन किसानों की केवाईसी होने के बावजूद भी किसान सम्मान निधि उनके खाते में नहीं पहुंच रही है। किसान सम्मान निधि न आने से ये किसान तहसील वह ब्लाक मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
शुक्रवार को नागल में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक रविंद्र कुमार ही मौजूद रहे।
संबधित लेखपाल के न आने से इसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने तथा किसानों द्वारा उपजिलाधिकारी देवबंद को फोन के माध्यम से अपनी परेशानी बतायी करीब बारह बजे नागल हल्का क्षेत्र लेखपाल गोविंद गुप्ता शिविर पर पहुंचे, उन्हें किसानों के रोष का सामना करना पड़ा। लेखपाल गोविंद गुप्ता ने जौला डिंडोली के हल्का लेखपाल अनुराग ठाकुर को और रसूलपुर खेड़ी के हल्का लेखपाल को मौके पर बुलवाया और किसानों के कागजों का मिलान किया। इस बीच उप जिलाधिकारी भी शिविर पर पहुंच गए और वहां पर मौजूद किसानों व पत्रकारों को हड़काने लगे उन्होंने कहा कि आप किसानों को गुमराह कर रहे हैआपको कानूनी नोटिस जारी किया जायेगा, जिससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया।
इस दौरान ओमपाल, योगेश कुमार, सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, सन्दीप कुमार, करणपाल, मेहरपाल,मामचंद कश्यप, सरजीत,हिमांशु, विनोद, विनय कुमार, अशोक कुमार फौजी, मनोज कुमार, शमशाद, रिजवान, सलमान, दिलशाद, असलम ओमकारी देवी, रमेशना,ममता, कमलेश, बीरबल सिंह, अजय कुमार आदि किसान मौजूद रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी