आजमगढ़- पूर्वांचल में संत कबीर नगर के मगहर में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को निशाने पर लेने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला पड़ाव उनके पिता मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ होगा। मगहर में पीएम मोदी ने संत कबीर के फक्कड़पन के बहाने एसपी-बीएसपी पर व्यंग किये थे । अब आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के जरिए 2019 में जन समर्थन की गाड़ी दौड़ाने की कवायद होगी। 340 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 -15 जुलाई को कर सकते हैं। वहीँ आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिहं ने बताया कि आगामी 14 जुलाई को पूर्वांचल एक्प्रेसवे के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मंदुरी मे हो रहा है । प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला भाजपा की बैठक 2 जून को दोपहर 1 बजे नेहरू हाल मे होगी। बैठक मे मुख्यअतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री ,क्षेत्रीय प्रभारी व लोकसभा सांसद पंकज सिंह व क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रत्नाकर जी मौजूद रहेंगे । बैठक में जिलाकार्यकारिणी ,कार्यसमिति सभी मण्डल अध्यक्ष, सांसद, विधायक चुनाव लड चुके प्रत्याशी व जिले मे निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहेंगे। गौरतलब है की मई माह के आखिर में इसी शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होना था। पार्टी और प्रशासन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था। वैसे 2019 के लोकसभा चुनावों कीआहट के साथ ही पूर्वांचल क्षेत्र में पीएम मोदी की सक्रियता बढ़ रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़