परसा/सारण:-जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई प्रभुनाथ महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खण्ड के परीक्षा के पांचवे दिन प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम द्वारा परीक्षा हॉल का निरिक्षण किया गया।निरिक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह ने परीक्षा हॉल में तैनात वीक्षको को परीक्षा कदाचारतमुक्त कराने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये है।वही प्राचार्य डॉ पुष्प राज गौतम ने बताया कि परीक्षा शांति रूप से संचालन कराने के लिए मजिस्टेट एवं पुलिस तैनात किए गये है।परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी को सघन जाँच किया जा रहा है। साथ ही परीक्षा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से करी नजर रखी जा रही है।परीक्षा संचालन के समय कॉलेज परिसर में अभिभावक के प्रवेश पर प्रतिबन्ध रखा गया है।मालूम हो कि महाविद्यालय में पी आर कॉलेज सोनपुर बसंत कॉलेज बसंत लालू यादव कॉलेज समेत पाँच कॉलेज के छात्र परीक्षा में शामिल है।
रिपोर्ट:-रौशन कुमार ब्यूरो चीफ छपरा